एडीपीसी ने निरीक्षण किया, नहीं मिले शिक्षक

Uncategorized

नर्मदापुरम| जिले में शैक्षणिक गुणवत्ता बेहतर करने एवं बेहतर परीक्षा परिणाम के लिए जिला शिक्षा कार्यालय के अधिकारियों द्वारा जिले के शासकीय विद्यालयों का निरंतर सघन निरीक्षण किया जा रहा है। शनिवार को ब्लॉक माखननगर के शासकीय स्कूलों का एडीपीसी राजेश गुप्ता ने निरीक्षण किया। उन्होंने सीएम राइज विद्यालय माखननगर, शासकीय हाईस्कूल बज्जरवाड़ा, हाईस्कूल आरी, हाईस्कूल बीकोर एवं हाईस्कूल ढोढई का आकस्मिक निरीक्षण किया। शासकीय हाईस्कूल बज्जरवाड़ा में एक शिक्षक के बिना सूचना के अनुपस्थित पाए जाने पर अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की गई है। उन्होंने विद्यार्थियों एवं शिक्षकों की शाला में नियमित उपस्थिति, शिक्षक डायरी, एनएएस की तैयारी, यूएसईस पोर्टल पर प्रविष्टि, इंस्पायर अवॉर्ड के लिए विद्यार्थियों का रजिस्ट्रेशन, सीसीएलई एवं उमंग की गतिविधियों के नियमित संचालन के लिए सभी स्कूलों को निर्देशित किया। गौरतलब है कि शिक्षा की गुणवत्ता जांचने के लिए ​अधिकारी सख्त हैं। ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों का लगातार निरीक्षण किया जा रहा है ताकि रिजल्ट न बिगड़े। लापरवाह शिक्षकों पर कार्रवाई की जा रही है।