इंदौर में चांदी 83 हजार पार, सोने में गिरावट:चना दाल में तेजी, मूंगफली तेल, मसूर और उड़द मोगर में मंदी; जानिए अन्य बाजार भाव…

Uncategorized

सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिवस शुक्रवार शाम तक अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सटोरियों की बिकवाली बढ़ने से कॉमेक्स पर सोना वायदा घटकर 2464 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करता देखा गया। इसके चलते इंदौर में सोना केडबरी नकद में 150 रुपए घटकर 72450 रुपए प्रति दस ग्राम रह गया। वहीं चांदी की सप्लाई टाइट होने और ग्रामीण क्षेत्रों में मांग रहने से भाव में तेजी रही। चांदी चौरसा 500 रुपए बढ़कर 83 हजार के बार 83100 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गई। कॉमेक्स पर सोना वायदा 24,64 डॉलर तक जाने के बाद 2464 डॉलर और नीचे में 2,450 डॉलर प्रति ओंस और चांदी ऊपर में 28.42 डॉलर तक जाने के बाद 28.26 डॉलर और फिर नीचे में 28.08 डॉलर प्रति ओंस पर कारोबार करती देखी गई। अनाज मंडी तेल तिलहन मार्केट किराना