अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने शनिवार को बामोर तहसील के सभागार में राजस्व अभियान के संबंध में पटवारियों की बैठक ली। बैठक में कई पटवारी अनुपस्थित रहे एवं पटवारियों द्वारा उत्कृष्ट कार्य नहीं करने पर उनके विरुद्ध नाराजगी व्यक्त की। मौक़े पर 6 पटवारियों का 7 दिवस का वेतन और आठ पटवारियों को कारण बताओं नोटिस जारी करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं । बता दें कि, प्रदेश सरकार द्वारा राजस्व महा अभियान 31 अगस्त तक चलाया जा रहा है, जिसकी समीक्षा अपर कलेक्टर सीबी प्रसाद ने बामोर तहसील में की, इसमें नक्शा अद्धतन में लापरवाही बरतने वाले पटवारियों का 7 दिवस का वेतन काटने के निर्देश दिए गए हैं । जिनमें रिठोरा कला के पटवारी अशोक शर्मा, कोतवाल नाका के दीपक यादव, गुलेंद्र के मनोज यादव, बरोली के सहदेव शाक्य, धनेला के उदयभान सिंह तोमर, अरदोनी के संतोष गुप्ता का वेतन काटने के नोटिस जारी किए हैं। वहीं आठ पटवारियों को कारण नोटिस जारी किए गए हैं। जिनमें टीकरी की पटवारी पूजा त्यागी , मडराई की कीर्ति राजपूत, जयनगर के दीपक बाजपेई, धनेला के उदयभान सिंह तोमर, दोरावली के अमन सिंह, करुआ की सरोज राजपूत, अरदौनी के संतोष गुप्ता और लभनपुरा के सौरभ जादौन को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। नोटिस का जवाब दो दिन के अंदर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।