अन्य परीक्षाओं के कारण नहीं मिल पाए सेंटर:ईएसबी को सेंटर नहीं मिले, 3 परीक्षाओं की बदली तारीखें

Uncategorized

मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) ने तीन परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव किया है। अगस्त और सितंबर-2024 में आयोजित होने वाली दो प्रवेश परीक्षा और एक भर्ती परीक्षा सहित कुल तीन परीक्षाओं के लिए नई तारीखें घोषित की गई हैं। ये बदलाव यूजीसी-नेट और अन्य प्रतियोगी परीक्षाएं इसी दौरान होने के कारण किए गए हैं । इसलिए ईएसबी को परीक्षा केंद्र नहीं मिल पा रहे हैं। परीक्षा केंद्रों की अनुपलब्धता के कारण ईएसबी ने इन परीक्षाओं के शेड्यूल में बदलाव करने का निर्णय लिया है। साथ ही नई तारीख घोषित की गई हैं। इनमें 28 और 29 अगस्त को होने वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता प्रशिक्षण केंद्रों में प्रशिक्षण हेतु प्रवेश परीक्षा(एएनएमटीएसटी) -2024, 4 और 5 सितंबर को होने वाली प्री नर्सिंग सिलेक्शन टेस्ट (पीएनएसटी) एंड जनरल नर्सिंग एंड मिडवाईफरी ट्रेनिंग सिलेक्शन टेस्ट (जीएनएमटीएसटी)-2024 और 12 सितंबर से होने वाले समूह-3 उपयंत्री, सहायक मानचित्रकार, एवं अन्य समकक्ष पदों के लिए भर्ती परीक्षा-2024 शामिल हैं। अब इन तारीखों में होंगी परीक्षाएं… एएनएमटीएसटी – 2 सितंबर से पीएनएसटी,जीएनएमटीएसटी – 9 सितंबर से समूह-2 भर्ती परीक्षा – 19 सितंबर से