अखबार मील नेपा लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत:कर्मचारियों ने किया श्रमदान, स्वच्छता को लेकर प्रत्येक वर्ष 100 घंटे देने का लिया शपथ

Uncategorized

नेपानगर में स्थित कागज मिल के प्रशासनिक कार्यालय परिसर में शनिवार को स्वच्छता अभियान की शुरुआत की गई। नेपा लिमिटेड के महाप्रबंधक विपणन अजय गोयल ने स्वच्छता पखवाड़ा की शुरुआत की। यह अभियान एक पखवाड़े तक चलने वाला है। यह मिल एशिया की पहली अखबारी कागज मिल है, जो केंद्रीय भारी उद्योग मंत्रालय के द्वारा संचालित की जाती है। अभियान की शुरुआत करते समय उन्होंने कहा “यह अवसर स्वच्छ परिवेश बनाए रखने का है। देश और विदेश में कई शहर स्वच्छ और सुंदर हैं। यह वास्तव में शासन, प्रशासन के अथक प्रयासों के साथ साथ वहां के नागरिकों की प्रतिबद्धता का सुखद परिणाम हैं।” जन संपर्क अधिकारी संदीप ठाकरे ने बताया कि भारत सरकार के निर्देश और सीएमडी राकेश कुमार चोखानी के मार्गदर्शन में नेपा लिमिटेड में स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसमें स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर स्वच्छता के प्रति व्यक्ति की प्रतिबद्धता, स्वच्छता के लिए प्रति वर्ष सौ घंटे समर्पित करने और स्वच्छ भारत अभियान 2024 के संदेश का प्रचार करने पर केंद्रित स्वच्छता शपथ भी दिलाई गई। शपथ के पश्चात सभी ने संस्थान के प्रशासनिक कार्यालय परिसर में स्वच्छता के लिए सामूहिक श्रमदान भी किया। ये लोग रहे मौजूद इस दौरान मिल के प्रबंधक कार्मिक और प्रशासन महेंद्र केशरी, प्रबंधक संपदा प्रशांत कुमार बैथालु, प्रबंधक वाणिज्य राजेंद्र जाधव, सहायक प्रबंधक आईटी विजय भामरे, सहायक प्रबंधक विपणन प्रशांत सोनी, नेपा मिल्स श्रमिक संघ के अध्यक्ष देवीदास लोखंडे और उमाशंकर द्विवेदी उपस्थित रहे। इनके अलावा शिरीष येलवनकर, राजेंद्र चौधरी, दीपक ठाकुर, निलेश पाटिल, मुकेश चौहान, प्रदीप चौरे, मिलिंद किरंगे, युवराज मोदी, ओपी शुक्ला, सुनील राजपूत, मुनीश्वर धीमन, सुरेश रघुवंशी, पवन कुमार, काजोल बुग्गीवाला, जगदीश प्रसाद पटेल, मोहम्मद इलियास सिद्दीकी, ईशान व्यास, मीत भट्ट, माधुरी धामन्देकर, प्रतीक गणेचर, शिवनंदन उमाले, मीना श्रीवास्तव सहित कई अफसर शामिल हुए।