15 दिवसीय झूला उत्सव:पवित्रा एकादशी पर सजा विशेष झूला, लगाया फलों का भोग

Uncategorized

श्रीलक्ष्मी वेंकटेश देवस्थान छत्रीबाग में शुक्रवार को पवित्रा एकादशी पर विशेष रूप से पवित्रा से झूला सजाया गया। जिसमें सजे धजे बाके बिहारीं लाल ने भक्तों को दर्शन दिए और भक्तों द्वारा गोविंदा-गोविंदा का जयघोष किया। विद्यार्थियों ने ॐ नमो नारायणाय का जाप किया। मंदिर के प्रचार प्रमुख पंकज तोतला ने बताया कि प्रभु वेंकटेशजी का दिव्य झूला महोत्सव में नागोरिया पीठाधीश्वर स्वामी विष्णुप्रपन्नाचार्य महाराज में मंगल सान्निध्य में मनाया जा रहा है। उत्सव में भजनों की विशेष प्रस्तुती के साथ ही भक्तों ने प्रभु को अपने हाथों से झूला झुलाया मंदिर पुजारी मुकुंद,जय दुबे,लोकेश तिवारी सत्यनारायण ने स्वर्ण पुष्पों से अर्चना की इस अवसर पर पंकज तोतला,राजेश शर्मा, ऋषि शर्मा, सौरभ चौहान, विनीत गोयल लछु लड्डा,दीपक सेठिया,प्रथमेश मूंदड़ा मौजूद थे। झूला उत्सव 22 अगस्त तक चलेगा, जिसमें इसी प्रकार भक्त रोजाना आनंद लेंगे। शाम 6 बजे से झूला दर्शन के साथ ही स्तोत्र पाठ, रात 8 बजे से एक भजन व प्रभु को झूला झुलाने के सौभाग्य प्राप्त होगा। रात 9 बजे आरती व प्रसाद का वितरण किया जाएगा। रोजाना प्रभु के अनेक स्वरूप में विशेष शृंगार दर्शन के साथ ही झूले में भी अनेक वस्तुओं द्वारा अलग-अलग रूपों में सजाया जाएगा।