सुबह से छाए काले घने बादल:एक सप्ताह से तेज बारिश नहीं होने से उमस हो रही, तीन दिनों बाद बारिश का अलर्ट

Uncategorized

सीहोर में शुक्रवार सुबह से ही आसमान पर काले घने बादल छाए हुए हैं। हालांकि एक सप्ताह से जिले में तेज बारिश दर्ज नहीं हुई है। अब मौसम विभाग में संभावना जताई है कि 19 अगस्त के बाद बारिश का दौर शुरू हो सकता है। आज सुबह से ही आसमान पर काले घने बादल छाए हुए हैं, जिसके कारण 11 बजे तक भी सूर्य किरणों ने धरती का स्पर्श नहीं किया। इस बीच रुक-रुक कर हवाएं भी तेज चल रही हैं। लेकिन बारिश दर्ज नहीं हुई है। जिसके कारण लोग अब उमस से परेशान होने लगे हैं। शासकीय कृषि कॉलेज में स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक डॉ एस एस तोमर ने बताया कि अभी कम दबाव का क्षेत्र निर्मित होना शुरू हुआ है, जिसके कारण साइक्लोन बन रहा है। आगामी दिनों में बारिश की संभावना व्यक्त की जा सकती है। कितनी हुई बारिश
जिले में बीते 24 घंटे में 8 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 1.2 मिलीमीटर, श्यामपुर में 5.5, आष्टा में 0.0, जावर में 0.0, इछावर में 7.0, भैरूंदा में 8.0, बुधनी में 18.0, रेहटी में 24.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। जिले में एक जून से आज तक 786.6 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। गत वर्ष इसी अवधि में औसत वर्षा 669.0 मिलीमीटर थी। जिले की वर्षा ऋतु में सामान्य औसत वर्षा 1148.4 मिलीमीटर है। अधीक्षक भू-अभिलेख से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अभी तक जिले के वर्षामापी केन्द्र सीहोर में 952.4 मिलीमीटर, श्यामपुर में 863.0, आष्टा में 716.0, जावर में 500.0, इछावर में 993.5, भैरूंदा में 612.9, बुधनी में 810.3 और रेहटी में 844.4 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है।