शाजापुर में बारिश का सिस्टम कमजोर हो गया है और मौसम फिलहाल साफ है। जिसके चलते लोगों को बारिश के मौसम सावन में भी नवतपा सी गर्मी झेलना पड़ रही है। तो तापमान फिर 31 डिग्री को पार कर चुका है। आसमान पर काले बादल जरूर दिखाई दे रहे है लेकिन सिस्टम कमजोर होने के कारण वे भी हवाओं के साथ केवल मुंह दिखाई कर लौट रहे हैं। इधर बारिश न होने के कारण एक बार फिर मई-जून की गर्मी का एहसास करा दिया है। यही वजह है कि जुलाई माह में हुई बारिश से बंद हुए कूलर फिर लोगों का सहारा बनने लगे हैं। मौसम विभाग की माने तो आगामी एक सप्ताह और बारिश की कोई संभावना नहीं है। 24 तक नहीं बारिश की संभावना मौसम विशेषज्ञ सत्येंद्र धनोतिया ने बताया कि इस सप्ताह बारिश का कोई सिस्टम नहीं है। जो सिस्टम बना था वह भी कमजोर हो गया है जिसके चलते बारिश पर ब्रेक लगा हुआ है। उन्हांेने बताया कि आगामी 24 अगस्त तक नया सिस्टम बनेगा। इसमें अच्छी बारिश हो सकती है और हो सकता है चीलर बांध भी भर जाएगा। लेकिन उसकी भी संभावना कम ही है। उसके पहले कहीं-कहीं इक्का-दुक्का बारिश हो सकती है। लेकिन तेज बारिश के कोई आसार नहीं है। फसलों को भी जरूरत बारिश की लगातार बारिश के बाद लगा ब्रेक फसल के लिए फायदेमंद था। जिससे इल्लियों के प्रकोप से किसानों को राहत मिली थी लेकिन लंबा ब्रेक होने के कारण फसलों को भी पानी की आवश्यकता है। ऐसे में किसान भी चिंतित हो रहे हैं। किसानों की माने तो जल्द बारिश नहीं हुई तो फसलों को नुकसान हो सकत है।