कलेक्टर डॉ. गिरीश कुमार मिश्रा और जिला पंचायत सीईओ महीप किशोर तेजस्वी ने शुक्रवार को राजगढ़ के जिला अस्पताल का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान उन्होंने वहां की व्यवस्थाएं देखी। कलेक्टर ने सीईओ और अन्य अधिकारियों के साथ दवा भंडारण एवं वितरण व्यवस्था का निरीक्षण किया भी किया। उन्होंने कर्मचारियों की उपस्थिति, बायोमैट्रिक मशीन से हाजिरी दर्ज होने की व्यवस्था, लेखा संधारण, दवा वितरण और ओपीडी का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि आमजन को स्वास्थ्य सुविधाओं की उपलब्धता में कोई कमी न आए। इस वजह से ज्यादा जरूरी दवाइयां सभी जगह उपलब्ध रहें। उन्होंने अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों से कहा कि अब स्वास्थ्य व्यवस्थाओं में कोई खामी नहीं रहना चाहिए।