मेंटली चैलेंज्ड बच्चों के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस:भारत विकास परिषद मालवा शाखा ने दिया वाटर कूलर

Uncategorized

भारत विकास परिषद, मालवा शाखा ने गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर इंदौर सोसाइटी फॉर मेंटली चैलेंज्ड में झंडावंदन का आयोजन किया। सोसाइटी की आवश्यकताओं को देखते हुए यहां ठंडे पेयजल के लिए एक वाटर कूलर प्रदान किया गया। झंडावंदन के बाद अंकित झंवर ने स्वतंत्रता के महत्व और देश के भविष्य को संवारने पर जोर दिया। परिषद के प्रांतीय संस्कार प्रमुख अक्षत झंवर ने भारत विकास परिषद के प्रमुख उद्देश्यों और सेवा कार्यों की जानकारी दी। प्रांतीय सेवा प्रमुख वैभव माहेश्वरी, संस्था सचिव मितेश झंवर, महिला प्रमुख श्वेता माहेश्वरी, कोषाध्यक्ष गोविंद अग्रवाल, उमेश राठी, रितेश सोमानी, भरत पाटनी, अनिमेष सिंगी, प्रमोद जैन, प्रवीण जैन, पुनीत उपाध्याय, जनक बजाज, निलेश सोनी, कार्यक्रम प्रभारी प्रवीर बंसल, कार्यक्रम संयोजक जीतेश बाहेती, ऋतुराज भारती, रेखा सोमानी, श्रेया लखोटिया, अंजली सिंगी, विभूति राठी, रजनी पाटनी, अनुषा भारती, याशी उपाध्याय कार्यक्रम में शामिल रहे। सभी सदस्यों ने संस्था के बच्चों के साथ भोजन किया।