मुरैना के वार्ड क्रमांक 10 के अंतर्गत आने वाले जौरी गांव की सड़कें दलदली हो गई है। इन पर मिट्टी डाल दी गई है। बारिश में मिट्टी गीली होने के कारण यह सड़के दलदली हो गई हैं, जिसकी कारण लोगों का इन सड़कों पर से निकालना मुश्किल हो गया है। शुक्रवार को एक स्कूल की वैन इन्हीं में से एक सड़क में फंस गई। बता दें कि, मुरैना जौरी गांव में तालाब से निकाली गई ओवर फ्लो लाइन (पाइप लाइन के द्वारा) में पानी उलट कर नाले से जा रहा है। पानी तालाब में जा रहा है। इस तालाब का सौंदर्यीकरण वर्ष 2024 में होना था लेकिन अभी तक कोई सौंदर्यीकरण नहीं हुआ है। नगर निगम नगर महापौर एवं पार्षद इस मामले में शांत बैठे हुए हैं। आवागमन न हो अपने से परेशान स्थानीय लोग जौरी गांव स्थित इस तालाब का सौंदरीकरण इस साल वर्ष 2024 में हुआ था, लेकिन नगर निगम की अपेक्षा के कारण अभी तक नहीं हो सका है। चुनाव के दौरान स्थानीय नेताओं ने क्षेत्र वासियों से वादा किया था कि इस तालाब का जल्द से जल्द सौंदर्यीकरण कराया जाएगा, लेकिन चुनाव के बाद नेता अपना वायदा भूल गए। आज हालत है कि बारिश के सीजन में वार्ड क्रमांक 10 की इन सड़कों की हालत बद से बद्तर हो गई है। स्थानीय लोगों का अपने घर से बाहर निकलना दूभर हो गया है। दलदल में फस गई स्कूल की वैन शुक्रवार को एक निजी स्कूलों की वैन जब बच्चों को लेने आई तो वह दलदल में फंस गई। स्थानीय लोगों ने धक्का मार कर बड़ी मुश्किल से उसको निकाला।