स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मां कनकेश्वरी देवी विद्या विहार स्कूल में विशेष आयोजन किया गया। विजय पांडे ने ध्वजारोहण किया। विधायक रमेश मेंदोला भी उपस्थित रहे। सभी अतिथियों, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्य ने दीप प्रज्जवलन किया। पुष्प गुच्छों से अतिथियों का स्वागत हुआ। मुख्य अतिथि श्यामली मिश्रा ने स्वतंत्रता दिवस पर विशेष उद्बोधन दिया। क्लास 12th की निहारिका चौहान ने उद्बोधन देते हुए कहा कि – अंग्रेजों ने 200 साल तक हमारे देश में शासन किया। उस समय भारत ने अपना अस्तित्व ही खो दिया था, लेकिन हमारे भारत के वीर सिपाहियों ने अपने दल बल से भारत को आजादी दिलाई और हम भारतवासी अपने देश में पूर्ण रूप से स्वतंत्र रहने लगे और इस स्वतंत्रता का जश्न मनाने के लिए 15 अगस्त को राष्ट्रीय त्योहार के रूप में मनाया जाने लगा। साथ ही छोटे बच्चों द्वारा विशेष सांस्कृतिक रंगारंग कार्यक्रम में प्रस्तुति दी। बच्चों ने विभिन्न वेशभूषा में स्वतंत्रता सैनानियों का परिचय दिया। इस अवसर पर स्कूल के ट्रस्टीगण प्रदीप देशपांडे, प्रवीण कंपलीकर, कीर्ति जैन, चंदूराव शिंदे, दिलीप वर्मा व अन्य लोग शामिल थे। स्कूल टीचर जया गौर ने आभार माना।