भिंड में मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा बकायदारों से बिजली बिल वसूली अभियान को तेज गति दी जा रही है। इस अभियान के तहत ऐसे लोगों के नाम को सार्वजनिक किए जा रहे है। ऐसे नामों की सूची शहर में अलग-अलग स्थान पर लटकाई जा रही हैं जो लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे है और उनकी बकाया राशि लाखों में है। बिजली विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक भिंड जिले में करीब 1 हजार करोड़ से अधिक बकाया राशि बिजली उपभोक्ताओं पर बनी हुई है। भिंड जिले में 2 लाख 38 हजार बिजली उपभोक्ता है जिनमें से नियमित बिजली बिल जमा करने वाले उपभोक्ताओं की संख्या 45 हजार से आसपास है। इस तरह एक लाख 93 हजार उपभोक्ता ऐसे हैं जो नियमित बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं। बताया जाता है कि भिंड जिले में होने वाली बिजली खपत की प्रत्येक महीने 60 करोड़ से अधिक बिलिंग हो रही है इनमें से 50 करोड़ बकाया रह रहा है जबकि 10 करोड रुपए का राजस्व बिजली अफसर, उपभोक्ताओं से वसूल पा रहे हैं। ऐसी हालत में हर महीने करोड़ों रुपए का लॉस बिजली कंपनी को हो रहा है। बिजली कंपनी के अफसर ने यह लॉस से निजात पाने के लिए ऐसे उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक करना शुरू कर दिए हैं जो लंबे समय से बिजली बिल जमा नहीं कर रहे हैं ऐसे उपभोक्ताओं की सूची हर डिवीजन में सार्वजनिक की जा रही है और फ्लेक्स बैनर बनवाकर जगह-जगह लटकाए जा रहे हैं। भिंड सर्किल में बकायादारों की लटकी सूची बिजली कंपनी के अफसरों ने भिंड सिटी एवं ग्रामीण सर्किल में बकायादारों की सूची लटकाना शुरू कर दी है। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक भिंड सिटी सर्किल में करीब दो दर्जन से अधिक उपभोक्ताओं के नाम सार्वजनिक किए गए हैं वहीं ग्रामीण क्षेत्र में उमरी डिवीजन में 20 उपभोक्ताओं के नाम की सूची लटकी गई है।