फूप नपं अध्यक्ष के खिलाफ पार्षदों ने खोला मोर्चा:10 पार्षदों ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर अब विश्वास प्रस्ताव पर बनाई सहमति

Uncategorized

भिंड जिले की फूप नगर पंचायत इन दोनों राजनीति का अखाड़ा बना हुआ है। यहां पार्षदों ने अपनी अध्यक्ष के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। फूप नपं के 15 पार्षदों में से 10 अविश्वास प्रस्ताव लेकर भिंड कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन देते हुए अविश्वास प्रस्ताव पर सहमति जाहिर की। फूप नगर पंचायत के उपाध्यक्ष सहित 10 पार्षद शुक्रवार की दोपहर भिंड कलेक्ट्रेट पहुंचे। हम पार्षदों में महिलाओं भी शामिल थी पार्षदों ने कलेक्ट्रेट पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि अध्यक्ष नफीसा खान द्वारा कस्बे के विकास में सहभागिता नहीं दिखाई जा रही है इस कारण से कई विकास कर पिछड़े हुए हैं। वार्ड क्रमांक 2 के पार्षद अनुराग चौधरी ने मीडिया के समक्ष नगर पंचायत अध्यक्ष पर आरोप लगाते हुए कहा कि वार्डों में विकास को लेकर रूपरेखा तैयार की जाती है। परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा सहभागिता नहीं दिखाने के कारण क्षेत्र में विकास नहीं हो रहा है। क्षेत्र की जनता विकास के लिए तरस रही है। हम सभी पार्षदों को क्षेत्र की जनता को जवाब देना हुआ है परंतु नगर पंचायत अध्यक्ष की उदासीनता के कारण हम लोगों से जनता जवाब मांग रही है। इस कारण से हम लोग अविश्वास प्रस्ताव लेकर कलेक्ट्रेट आए हुए हैं। इस पूरे मामले में नगर पंचायत अध्यक्ष नफीसा खान का कहना है कि एक दो पार्षद अपनी स्वार्थ के चलते कुछ पार्षदों को बहकाकर पार्षदों को लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे है। हमारे पक्ष के भी दो-तीन पार्षद थे उनसे मेरी बातचीत हो गई है अब विश्वास प्रस्ताव जैसी अब कोई बात नहीं है।