पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय के 16वें स्थापना दिवस समारोह 17 अगस्त को होने वाले कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार शामिल होंगे। महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय में शनिवार को स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा। इस अवसर पर दोपहर 3 बजे योगेश्वर श्रीकृष्ण योग भवन में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में प्रदेश के उच्च शिक्षा मंत्री इन्दर सिंह परमार तथा सारस्वत अतिथि के रूप में प्रो.रहस बिहारी द्विवेदी पूर्व अध्यक्ष संस्कृत विभाग रानी दुर्गावती विश्वविद्यालय जबलपुर को संस्कृत सेवा सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। मंत्री परमार विश्वविद्यालय में नवीन भवन के लिए भूमि पूजन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में राज्यमंत्री एवं उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में उज्जैन आलोट सांसद अनिल फिरोजिया, महापौर मुकेश टटवाल, नगर निगम सभापति कलावती यादव उपस्थित रहेंगे। समारोह विश्वविद्यालय के कुलगुरु प्रो.विजय कुमार की अध्यक्षता में आयोजित होगा। कुलसचिव प्रो. दिलीप सोनी तथा कार्य परिषद सदस्य उपस्थित रहेंगे।