पत्रकार को धमकाने वाला सब इंस्पेक्टर लाइन हाजिर:मुख्य समारोह में जाने से रोक दिया था, एसपी ने की कार्रवाई

Uncategorized

पुलिस ग्राउंड में स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान एक पत्रकार को धमकाने वाले एसआई को एसपी ने लाइन अटैच कर दिया है। आज पत्रकारों ने इस पर नाराजगी जाहिर करते हुए एसपी से मुलाकात की थी। पुलिस ग्राउंड बैतूल में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में पत्रकार सेक्टर में प्रवेश के दौरान सब इंस्पेक्टर बीपी सिंह बुंदेला ने अधिमान्य पत्रकार ज्ञानदेव लोखंडे को पत्रकार सेक्टर में जाने से रोक दिया था। आरोप है की इस दौरान पत्रकार को गोली मारने की धमकी दी गई थी। इस मामले में शुक्रवार को सभी पत्रकारों ने पुलिस अधीक्षक निश्चल झरिया से मुलाकात की और करवाई की मांग की। एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सब इंस्पेक्टर बुंदेला को लाइन हाजिर कर दिया है। एसपी ने भी माना है कि इस मामले में सब इंस्पेक्टर की गलती है। आगे होने वाले कार्यक्रमों और मुख्यमंत्री सहित अन्य वीआईपी कार्यक्रमों में मीडिया कर्मियों को कोई परेशानी न हो इस पर भी विस्तार से चर्चा की। एसपी ने आश्वासन दिया कि भविष्य के कार्यक्रमों में पत्रकारों को किसी भी प्रकार की असुविधा का सामना नहीं करना पड़ेगा। एसपी ने मामले की जांच का भी आदेश दिया और आश्वासन दिया कि पत्रकारों के साथ इस तरह के दुर्व्यवहार को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।