तीन दिनों से बारिश नहीं, दोपहर में गर्मी-उमस का एहसास:शहर अभी औसत से 15 इंच कम बारिश हुई

Uncategorized

मानसून की बेरुखी इस साल शुरू से ही बनी हुई है। जून-जुलाई के बाद अगस्‍त माह भी आधा बीत चुका है। इसके बावजूद ग्रामीण अंचल में तेज बारिश नहीं हुई है। शहर में पिछले तीन दिनों में रिमझिम बारिश भी देखने को नहीं मिली। जिसके कारण लोगों को मानसून के माह में भी दोपहर के समय गर्मी व उमस का एहसास हो रहा है। शुक्रवार सुबह से ही आसमान में बादलों का डेरा है, गर्मी के साथ दिन की शुरुआत हो चुकी है। लेकिन बारिश का इंतजार किसानों को अभी तक है, शहर औसत बारिश से भी पीछे ही चल रहा है। धार में 33 इंच बारिश की जरूरत होती है, अभी तक शहर में 18 इंच ही बारिश हुई है, जिसके कारण ही तालाबों का जल स्तर नहीं बढ़ा है। मौसम विभाग के अनुसार 17 व 18 अगस्‍त को इंदौर संभाग के सभी जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की पूरी उम्मीद है, अब फसलों को तेज ही बारिश की जरूरत है। कलेक्‍टर कार्यालय की भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार धार शहर में 18 इंच, तिरला में साढे 12 इंच, पीथमपुर में 23 इंच, नालछा में 23 इंच, बदनाव में साढे 17 इंच, सरदारपुर में 20 इंच, कुक्षी में 19 इंच, बाग में 21 इंच, निसरपुर में 19 इंच, डही में 12 इंच, मनावर में 19 इंच, उमरबन में 18 इंच, गंधवानी में 22 इंच, धरमपुरी में 22 इंच बारिश हो चुकी है।