मध्यप्रदेश में मानसून सीजन की 73% यानी 27 इंच से ज्यादा बारिश हो चुकी है। दो महीने के अंदर ही नदियां उफान पर आ गई हैं। भारी बारिश से बरगी, ओंकारेश्वर, कोलार, इंदिरा सागर, कलियासोत, भदभदा समेत बड़े बांध 80% से ज्यादा भर गए हैं। 10 से ज्यादा डैम के कैचमेंट एरिया में इतनी अधिक बारिश हुई कि डेढ़ महीने में ही इनके गेट खोलने पड़े हैं। ये डैम भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर सहित कई शहरों की प्यास बुझाते हैं, इसलिए गर्मी तक वाटर सप्लाई का इंतजाम हो गया है। लाखों हेक्टेयर में फसलें भी इनके पानी से लहलहाएंगी। डैम अब अपनी कैपेसिटी के मुताबिक बिजली पैदा कर सकेंगे। आइए, जानते हैं मध्यप्रदेश के बांधों की ताजा स्थिति… ये खबर भी पढे़ं… MP मानसून अपडेट-19 अगस्त से फिर भारी बारिश का दौर तीन सिस्टम की एक्टिविटी से मध्यप्रदेश में बारिश हो रही है। शुक्रवार को नीमच, मंदसौर में भारी बारिश का अलर्ट है। भोपाल, इंदौर में गरज-चमक होती रहेगी। 19 अगस्त से फिर से लो प्रेशर एरिया एक्टिव हो रहा है। नए सिस्टम का असर प्रदेश के पूर्वी हिस्से- जबलपुर, रीवा, शहडोल और सागर संभाग में ज्यादा रहेगा। पश्चिमी हिस्से में भी बारिश हो सकती है। पूरी खबर पढ़ें…