रक्षाबंधन के पावन पर्व के अवसर पर केन्द्रीय जेल नर्मदापुरम में बंदी भाईयों की कलाई पर बहनें राखी बांध सकेंगी। सोमवार को जेल के परिरुद्ध पुरुष बंदियों के महिला परिजनों एवं बहनों के द्वारा व जेल के परिरूद्ध महिला बंदियों को उनके भाईयों को राखी बांधने की व्यवस्था जेल सुरक्षा व्यवस्था की गई है। जेल में राखी बांधने के लिए बहन व भाईयों को जेल के कैंटिंन से ही मिठाई, नारियल व फल खरीदना पड़ेगा। बहनें बाजार से खरीदी सामग्री में केवल रक्षासूत्र व रुमाल ले जा सकेंगी। अधीक्षक संतोष सिंह ने बताया मप्र शासन जेल विभाग मंत्रालय भोपाल के जेलों में परिरूद्ध बंदियों के विशेष मुलाकात के लिए प्रशासकीय स्वीकृति दी गई। विशेष मुलाकात के लिए आवश्यक दिशा निर्देश जारी किए है कि मुलाकात के लिए रक्षाबंधन के दिन परिजनों के नाम सुबह 7 बजे से दोपहर 1 बजे तक लिए जाएंगे। इसके बाद मुलाकात के लिए अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा। जेल में पुरुष बंदियों की मुलाकात केवल उनकी महिला परिजनों एवं बहनो से मुलाकात करवाई जाएगी। जेल में महिला बंदियों से मुलाकात के लिए आए उनके भाई की मुलाकात दोपहर 12 बजे के बाद कार्यालय परिसर में करवाई जाएगी। उन्होंने निर्देश दिए कि विशेष मुलाकात में प्रतिबंधित सामग्री जैसे- रुपए पैसे, मोबाईल, बैग कोई भी मादक पदार्थ इत्यादि लेकर आना निषेध है। बंदियों के महिला परिजन एवं बहनें अपने साथ केवल राखी (रक्षासूत्र) एवं रूमाल ही साथ ला सकती है। केवल जेल कैंटीन से मिलने वाली रक्षाबंधन की विशेष सामग्री किट (मिठाई, फल एवं नारियल) ही स्वीकार की जाएगी, जो जेल केन्टीन से मूल्य 100/- रूपये भुगतान कर प्राप्त की जा सकती है।