जिला चिकित्सालय के सिविल सर्जन के अभद्र व्यवहार को लेकर आज नर्सिंग स्टाफ कलेक्ट्रेट पहुंचा। जहां उन्होंने कलेक्टर रोशन कुमार सिंह को ज्ञापन सौंपते हुए सिविल सर्जन के खिलाफ कार्रवाई के साथ ही जिला अस्पताल से हटाने की भी मांग की गई है। नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि गुरुवार को एक मजिस्ट्रेट जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हुए थे , उनका इलाज किया जा रहा था । इसी दौरान सिविल सर्जन ने उन्हें मौखिक आदेश देते हुए ऊपर शिफ्ट करने को कहा था उन्हें शिफ्ट किया जा रहा था पर अचानक से सिविल सर्जन ने आकर नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया अभद्र व्यवहार किया । नर्सिंग स्टाफ ने बताया कि यह पहला मौका नहीं था जब सिविल सर्जन ने महिला नर्सिंग स्टाफ के साथ ऐसा व्यवहार किया हो, इसके पहले भी कई बार अपशब्दों का प्रयोग सिविल सर्जन कर चुके हैं इतना ही नहीं कुछ समय पहले डॉक्टर राजकुमार वर्मा द्वारा भी अभद्र व्यवहार नर्सिंग स्टाफ से किया गया था। जिसकी जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी। अभी तक उस जांच का क्या हुआ अभी तक नही पता । नर्सिंग स्टाफ का कहना था कि सिविल सर्जन पर कार्रवाई नहीं होती तो नर्सिंग स्टाफ हड़ताल पर चला जाएगा। जिला अस्पताल की नर्सिंग स्टाफ गीता तिवारी ने बताया कि जिला चिकित्सा नर्सिंग स्टाफ बहुत मानसिक दवाब में काम करता है।ओवर वर्क करने के बाद भी उनका शोषण हो रहा है। अधिकारियों के द्वारा हमे प्रताड़ित किया जाता है सिविल सर्जन डॉक्टर शिरीष रघुवंशी के द्वारा नर्सिंग स्टाफ के साथ अभद्र व्यवहार किया जाता है। आज हमने उनके खिलाफ में कार्रवाई को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है ।सिविल सर्जन का कहना है कि हम उनके हिसाब से चले और उनका ही कम करें लेकिन हम गलत का साथ नहीं दे सकते हैं ।