शहर के व्यस्ततम चौराहे बस स्टैंड पर एक युवक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। अज्ञात लोगों ने अचानक आकर युवक पर हमला कर दिया। घटना का वीडियो वायरल हो रहा है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस वीडियो में दिखाई दे रहे युवकों की पहचान कर रही है। एक युवक को पूछताछ के लिए थाने पर बुलाया गया है। हमलावरों की पहचान की जा सके। पीड़ित युवक जयेश के अनुसार मारपीट करने वाले लोग बोले थे कि तूने लड़की को छेड़ा है, हालांकि पुलिस मारपीट की वजह बाइक टकराने को बता रही है। जानकारी के अनुसार, जयेश पिता रूपसिंह निवासी आलीराजपुर के साथ मारपीट की घटना शुक्रवार सुबह की है। बस स्टैंड पर चार से पांच अज्ञात बदमाशों ने एकमत होकर युवक जयेश पर हमला कर दिया। इस बीच बदमाशों में शामिल एक युवक ने चाकू से हमला कर जयेश को घायल कर दिया। मौके पर मौजूद लोग दौड़े और जयेश को बचाया फिर जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां उसका इलाज हो रहा है। हालत स्थिर है। चिकित्सक डॉ. छत्रपालसिंह चौहान ने बताया कि जयेश को पीठ, पेठ और कुछ अन्य स्थानों पर चोट आई है। युवक का इलाज किया जा रहा है। जिला अस्पताल में जयेश ने बताचीत के दौरान बताया कि वह आलीराजपुर का रहने वाला है और पीथमपुर में रहकर काम करता है। जयेश के साथ धार में मारपीट और चाकू से हमला किया गया है। हमलावर अज्ञात हैं। पहले कभी उन्हें नहीं देखा। कोतवाली थाना प्रभारी समीर पाटीदार ने बताया कि मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद एक युवक को गिरफ्तार लेकर आए है, अन्य की तलाश की जा रही है।