ग्वालियर में इलाज के दौरान बच्चे की मौत:परिजनों का आरोप- झोलाछाप डॉक्टर ने गलत उपचार किया, थाने में की शिकायत

Uncategorized

गरुवार रात एक 7 वर्षीय बालक की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। शुक्रवार सुबह मृतक के परिजनों ने ओछापुरा कस्बे के एक झोलाछाप डॉक्टर पर गलत इलाज करने का आरोप लगाया है। पुलिस से मामले की शिकायत की है। मृतक के परिजनों ने बच्चे के शव को ओछापुरा थाने ले जाकर प्रदर्शन भी किया। बताया गया कि कान्हा जंगम निवासी पुरा को तीन दिन पहले बुखार आने पर उसके परिजन बच्चे को इलाज के लिए ओछापुरा कस्बे में झोलाछाप लक्ष्मण रजक के क्लिनिक पर लेकर आए। मृतक बालक के परिजनों की माने तो गलत इलाज की वजह से बच्चे की तबीयत अचानक बिगड़ गई। इसके बाद वह उसे जिला अस्पताल लेकर आए। यहां कुछ घंटे इलाज करने के बाद डॉक्टर्स ने बच्चे को ग्वालियर रेफर कर दिया। यहां गुरुवार रात बच्चे की मौत हो गई। मृतक के चाचा सोनम जंगम का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के गलत से वजह बच्चे की मौत हुई है। डॉक्टर पर सख्त कार्रवाई होनी चाहिए। ओछापुरा थाना प्रभारी जय रघुवंशी का कहना है कि इस तरह की शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जाएगी और नियमानुसार जो भी कार्रवाई बनेगी। वह की जाएगी।