गांजा पीने से रोका तो चाकू से हमला किया:नशेड़ी ने पड़ोसी दंपती व बेटे की नाक काटी, टीआई बोले- मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार

Uncategorized

घर के पड़ोस में रहने वाले शख्स को गांजा पीने से रोका तो उसने चाकू से वार कर दिया है। घटना में दंपती व उनके बेटे को गंभीर चोंटे आई है। चाकू लगने से पिता-पुत्र की नाक पर गहरा घाव हो गया हैं। नाक व सिर में करीब एक दर्जन टांके आए है। महिला की हुड़ी पर चोंट आई है। सभी लोग जिला अस्पताल में भर्ती है। मामला थाना पंधाना क्षेत्र के गांव कालंका का है। 15 अगस्त की रात को कमलचंद अपने घर में आराम कर रहा था। इसी बीच उसे गांजे की गंध आई। बाहर निकलकर देखा तो पड़ोस में रहने वाला शंकर पिता मयाराम अपने दोस्तों के साथ गांजा पी रहा था। वह आदतन नशेड़ी है और पहले से शराब भी पी रखी थी। कमलचंद ने कहा कि हमारे घर में जवान बेटियां है, तू लोगों को इकट्‌ठा कर यहां नशा कर रहा है और विवाद करता है। इसी बात पर शंकर ने चाकू लाकर कमलचंद पर वार कर दिया। धारदार चाकू से सिर व नाक पर चोंट पहुंचाई। इतने में बेटा विशाल आया तो उसके साथ भी मारपीट की और उसकी भी नाक पर चाकू से वार कर दिया। पत्नी अनिताबाई को हुड़ी में चोंट आई है। घाव इतने गहरे थे कि खून में कपड़े लथपथ हो गए थे। घायलों को 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल लाया गया। जहां डाॅक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद एडमिट कर लिया है। टीआई बोले- केस दर्ज कर लिया है पंधाना टीआई विकास खींची के मुताबिक, घटना देर रात की है। घायलों से मुलाकात हुई थी, उन्हें पहले इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा। शिकायत पर आरोपी शंकर के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमले के मामले में प्रकरण दर्ज कर लिया है। फिलहाल, घायलों की मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार हैं। मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर धाराएं बढ़ाई जाएगी। इसके बाद ही आरोपी को गिरफ्तार करेंगे।