गहरे गड्ढे में गिरी नीलगाय, चार दिन पड़ी रही:गौ सेवक व ग्रामीणों ने मिलकर किया रेस्क्यू, बगल में दूसरा गड्ढा खोदकर निकला बाहर

Uncategorized

मुरैना शहर के नजदीक इमलिया गांव में एक नीलगाय एक गहरे गड्ढे में गिर गई। वह चार दिन से गिरी हुई थी। जिस गड्ढे में वह गिरी थी वह गड्ढा पप्पू बघेल नमक किस का है। उसने जब देखा तो गौ सेवकों को खबर की। उसके बाद गौ सेवक वहां पहुंचे और उन्होंने कड़ी मशक्कत के बाद नीलगाय का रेस्क्यू किया। घटना बीते दिन की है। बता दें कि, किसान पप्पू बघेल के खेत मे कुआं खुला पड़ा था। जिसके आस पास घास व झाड़ी खड़ी हुई थी। इसके कारण नील गाय को कुआं नही दिखा और वह कुएं मे चली गयी। गनीमत रही कि कुआ बारिश के पानी से नीचे धसक गया था, जिसमे वह ज्यादा गहरा नही था और कुएं मे दलदल था। जिससे उसको गंभीर चोट नही आई। नीलगाय कुए मे दल दल की वजह से कुए की दीवार के बगल से खड़ी रही और घबरा रही थी। कुएं के पास दूसरे पुरा से भी लोग आए थे जिनमे से एक व्यक्ति ने बताया कि यह 4 दिन से इसमे पड़ी हुई है । फिर गांव से अन्य लोग बुलाए जो रस्से, फांवडें लेकर आए और सभी ग्रामीणों के सहयोग से कुए के बगल से 4 से पांच घण्टे की कड़ी मशक्कत के बाद हाथों से लम्बा गड्ढा खोदा गया और नीलगाय को सुरक्षित बाहर निकाला जा सका। यह लोग रहे रेस्क्यू में शामिल रेस्क्यू करने वालो मे गौसेवक बिट्टु छारी, गोलू राठौर,समाजसेवी सुनील डंडोतिया,पार्षद प्रतिनिधि प्रदीप यादव, रवि शर्मा, नेता बाबा, रोहित बघेल, भोला कुशवाह,सचिव शिवराज सिंह,रामखत्यार हांकरे, सौरभ कुशवाह,राहुल राठौर, अजीत परिहार,मोनू श्रीवास, कुलदीप राठौर आदि शामिल रहे।