कुबेरेश्वर धाम में भव्य कावड़ यात्रा शनिवार को:श्रद्धालुओं के आने से सड़कों पर जाम; सीवन नदी से सुबह 9 बजे जल लाएंगे श्रद्धालु

Uncategorized

सिहोर जिले में चित्तौड़िया हेमा स्थित कुबरेश्वर धाम में शनिवार को विशाल कावड़ यात्रा निकाली जाएगी। यह सुबह 9 बजे सीवन नदी से शुरू होकर इंदौर-भोपाल हाईवे से होते हुए कुबेरेश्वर धाम पहुंचेगी। इसके लिए गुरुवार से ही श्रद्धालु कुबेरेश्वर धाम पहुंचने लगे हैं। इंदौर-भोपाल हाईवे पर आज वाहनों का जाम की स्थिति हो रही है। प्रशासन ने सुरक्षाकर्मी भी तैनात कर दिए गए है। स्थानीय लोगों ने बताया कि यात्रा में जबलपुर, राजस्थान, हरियाणा, महाराष्ट्र, बिहार सहित देश के अलग-अलग हिस्सों से लाखों श्रद्धालुओं के आने की आशंका है। इन रास्तों से निकलेंगे कांवड़िए जानकारी के अनुसार यात्रा में भगवा कपड़े पहने भक्तों के कंधे पर कांवड़ लेकर निकलेंगे। सभी बोलबम के नारे के साथ सीवन नदी तट से पैदल चलते हुए जगदीश मंदिर चौराहा, कोतवाली चौराहा मेन रोड, इंदौर नाका, राधेश्याम विहार, चोपाल सागर, नापलाखेड़ी, चित्तौड़िया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचेगे। हेलिकॉप्टर से होगी पुष्पवर्षा इस दौरान कावड़ियों पर हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा कराई जाएगी। करीब 11 किलोमीटर भव्य कांवड़ यात्रा का ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया जाएगा। कावड़ यात्रा के दौरान माता पार्वती के जल से मंदिर में भगवान शिव का भव्य जलाभिषेक किया जाएगा। कावड़ियों के स्वागत के लिए 200 से ज्यादा स्वागत मंच तैयार किए गए। वहीं 300 से ज्यादा स्थानों पर उन्हें जल-पान कराया भी कराए जाने की व्यवस्था की गई। कावड़ यात्रा ढोल और डीजे के साथ निकलेगी। जिसमे कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा भी कांवड़ यात्रा के साथ चलेंगे उनकी सुरक्षा में पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। सीवन नदी घाट पर फायर ब्रिगेड, फायर फाइटर, साफ-सफाई आदि की व्यवस्था भी की गई है। कांवड़ यात्रा के दौरान अनेक स्थानों पर शुद्ध पेयजल के टैंकर की उपलब्धता भी कराई गई है।सुगम यातायात व्यवस्था के लिए पुलिस कर्मी भी तैनात किए गए है।