राजधानी से सटे मंडीदीप इंडस्ट्रियल एरिया में जल्द हाईराइज फ्लैटेड फैक्ट्री की शुरूआत होने वाली है। यानी ऐसी इंडस्ट्री, जो फ्लैट जितनी जगह में संचालित होगी। इसके लिए मध्यप्रदेश इंडस्ट्री डेवलपमेंट कॉर्पोरेशन (एमपीआईडीसी) ने 25 एकड़ जमीन चिह्नित की है। इस पर 6 मंजिला 8 ब्लॉक बनाए जाएंगे। एक ब्लॉक में 96 फ्लैटनुमा फैक्ट्री संचालित हो सकेंगी। एक फ्लैट यूनिट का साइज करीब 1173 स्क्वायर फीट रहेगा। इनमें छोटी फैक्ट्री शुरू करने वालों को फ्लैट दिए जाएंगे।
एमपीआईडीसी के अफसरों ने बताया कि इस प्रोजेक्ट का मकसद कम जमीन और कम लागत में फैक्ट्री शुरू करने वालों को जगह उपलब्ध कराना है। अभी देश में ऐसी फैक्ट्रियां केवल पुणे व सूरत में हैं। इस फैक्ट्री फ्लैट की कीमत करीब ढाई से तीन हजार रुपए स्क्वायर फीट रहेगी। एक यूनिट शुरू करने वालों को यदि एक से अधिक फ्लैट की जरूरत होगी तो उसे अधिकतम तीन फ्लैट दिए जाएंगे। यानी लगभग 3300 स्क्वायर फीट एरिया उसे अपनी स्मॉल फैक्ट्री शुरू करने के लिए मिल जाएगा। फाइल शासन को भेजी है। इसे अनुमति मिलेगी तो काम शुरू हो जाएगा। साथ में बनेंगे 4 रेसीडेंशियल ब्लॉक
फ्लैटेड फैक्ट्री के साथ मंडीदीप की ओसवाल फैक्ट्री के पास 4 रेसीडेंशियल ब्लॉक भी बनाए जाएंगे। इसमें वन बीएचके फ्लैट होगा, ताकि फ्लैटेड फैक्ट्री में काम करने वाली लेबर को रहने के लिए आसानी से फ्लैट मिल जाए। ऐसे कुल 4 ब्लॉक बनेंगे। अच्छी बात यह है कि इन ब्लॉक को एक ही कंपनी अपनी लेबर के लिए लेने को तैयार है। अफसरों का कहना है कि दोनों ही प्रोजेक्ट एक साथ शुरू किए जाएंगे। ऐसी लिफ्ट भी होंगी, जिसमें मिनी टेंपो आ सकें अचारपुरा और पीथमपुर में भी बनाने की तैयारी
लघु एवं सूक्ष्म उद्योग विभाग भी अपने इंडस्ट्री एरिया में फ्लैटेड फैक्ट्री बिल्डिंग बनाने की तैयारी में है। पहले चरण में अचारपुरा के भीतर दो एकड़ में करीब ब्लॉक बनाए जाएंगे। ये 6 मंजिला ही रहेंगे। पीथमपुर में भी 8 मंजिला फ्लैटेड फैक्ट्री बनाई जाएगी। अफसरों ने बताया कि मंडीदीप से पहले इंदौर में फ्लैटेड फैक्ट्री बनकर तैयार हाे जाएगी।