उज्जैन में शुक्रवार को कांग्रेस का ‘हल्ला बोल आंदोलन’ है। शहीद पार्क पर सभा के बाद कांग्रेस नेता संकुल भवन की ओर कूच करेंगे। सुबह 11 बजे से होने वाले आंदोलन के लिए शहीद पार्क पर गुरुवार शाम से मंच बनना शुरू हो गया था। दिग्विजय सिंह भी गुरुवार को ही उज्जैन पहुंच गए। आंदोलन के प्रभारी चंदर सिंह सोंधिया ने बताया कि मुख्यमंत्री के शहर में बिगड़ती कानून व्यवस्था, नर्सिंग घोटाला, नीट एग्जाम फर्जीवाड़ा, शिप्रा नदी के प्रदूषित होने और दूसरे मुद्दों पर सभा के बाद रैली कर कलेक्टर ऑफिस का घेराव किया जाएगा। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के नेतृत्व में जिले, संभाग के नेता और कार्यकर्ता जुटेंगे। कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी भंवर जितेंद्र सिंह, विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, अरुण यादव, सज्जन सिंह वर्मा, विधायक महेश परमार भी शामिल हो सकते हैं।