इंदौर में अब तक सिर्फ 16 इंच बारिश:पिछले साल के मुकाबले अब तक 7 इंच कम बरसा पानी, 19 अगस्त के बाद झमाझम के आसार

Uncategorized

इंदौर में तीन दिनों से बारिश बिल्कुल बंद है। अगस्त का आधा माह बीत चुका है, लेकिन इस बार झमाझम बारिश वाला मौसम नहीं बना। हालांकि पिछले साल 15 अगस्त तक के सवा इंच बारिश के मुकाबले इस बार सवा दो इंच बारिश हुई है। लेकिन फिर भी अगस्त सूखा ही है। इस सीजन अब तक 16.6 इंच बारिश ही हुई है, जबकि पिछले साल इस दौरान 23.3 इंच बारिश हुई थी। यानी इस बार 7 इंच कम बारिश हुई है। 19 अगस्त के बाद मौसम में बदलाव के संकेत हैं। इस दौरान इंदौर सहित कई जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं। इस बार जून में 4 इंच और जुलाई में 10 इंच बारिश हुई थी। जुलाई में ठीक बारिश होने के कारण किसानों को अभी चिंता नहीं है। अगर अगस्त के बचे दिनों में अच्छी बारिश नहीं हुई तो फिर चिंता हो सकती है। अगस्त माह की बारिश का औसतन कोटा 13 इंच का है। ​​​​​दरअसल इस बार 15 दिनों में अलग-अलग दौर में प्रदेश के दूसरे शहरों में अच्छी बारिश हुई, लेकिन इंदौर संभाग में झड़ी वाली बारिश नहीं हुई है। सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. दिव्या ई. सुरेंद्रन के मुताबिक नॉर्थ-वेस्ट राजस्थान में साइक्लोनिक सर्कुलेशन सिस्टम है। यहीं से मानसून ट्रफ एमपी के सीधी होकर बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। इसके साथ अन्य साइक्लोनिक सर्कुलेशन भी एक्टिव है। इस वजह से प्रदेश में कहीं तेज, तो कहीं हल्की बारिश हो रही है।मौसम वैज्ञानिक डॉ. बीएस यादव के मुताबिक पिछले 24 घंटों पूर्वी मप्र में अच्छी बारिश हुई है। 19 अगस्त से सिस्टम बदलेगा और इंदौर संभाग सहित अधिकांश जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं।