हरदा में पूर्व सरपंच ने फहराया तिरंगा:सरस्वती शिशु मंदिर में मना आजादी का जश्न, स्टू्डेंट्स ने सुनाई देश भक्ति की कविता और गीत

Uncategorized

गुरुवार को स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सरपंच हरिशंकर सारन ने झंडा फहराया। ध्वजारोहण के बाद विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा गीत, कविता, भाषण आदि की सुंदर-सुंदर प्रस्तुतियां दी गई। स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्य वक्ता के रूप में सरस्वती विद्या प्रतिष्ठान मध्यप्रदेश के कार्यकारिणी सदस्य और विद्यालय के व्यवस्थापक संदीप केकरे, मुख्य अतिथि अतरसमा के पूर्व सरपंच व वरिष्ठ समाजसेवी हरिशंकर सारन और सेवानिवृत भुवन विक्रम पांडे ने अपने विचार व्यक्त किए। उन्होंने छात्र-छात्राओं से आजादी की लड़ाई में अपना योगदान देने वाले शहीदों के बलिदान को बताया, साथ ही सभी से अपनी मातृभूमि से प्रेम कर उसके लिए समर्पित रहने को कहा। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में अभिभावक और समाजजन उपस्थित हुए। कार्यक्रम का संचालन कन्या भारती की पदाधिकारी और सदस्य निष्ठा कपोले, अंशिका शर्मा, सृष्टि तिवारी, लाली सोलंकी, अंजलि जोशी, कनिष्का धनगर ने किया।