हरदा के सनफ्लावर स्कूल में आजादी का जश्न:स्टूडेंट्स ने दी देशभक्ति और राष्ट्रप्रेम से ओतप्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Uncategorized

गुरुवार को शहर के सनफ्लॉवर हायर सेकेंडरी स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति एवं राष्ट्रप्रेम से जुड़ी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर शिक्षण विकास समिति के अध्यक्ष रविशंकर अग्रवाल ने ध्वजारोहण किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि देश की आजादी उन शहीदों के नाम है जो गुमनाम जिन्दगी जीते हुए भी आजादी की लड़ाई में अपना जीवन होम कर गए। इस अवसर पर हम सभी मिलकर उन शहीदों को याद करते हुए प्रणाम करते हैं। कार्यक्रम के दौरान शिक्षण विकास समिति के सचिव सुरेशचन्द्र अग्रवाल ने छात्र-छात्राओं को 78वें स्वतंत्रता दिवस की शुभकामाना देते हुए छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की कि अब वे जिला एवं प्रदेश स्तर पर भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ-साथ परीक्षा परिणामों में भी स्थान बनाएं। स्वतंत्रता दिवस के पावन अवसर पर सनफ्लावर की प्राचार्य वर्षा त्रिपाठी ने संबोधित करते हुए विद्यार्थियों को बताया कि यह केवल छुट्टी का दिन नहीं है बल्कि हमारी इस कीमती स्वतंत्रता को प्रदान करने वाले शहीदों का सम्मान करने का दिन है और उन्होंने यह आश्वासन दिलाया कि सनफ्लावर के छात्र हरदा ही नहीं पूरे भारत में अपना नाम रोशन करेंगे। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं द्वारा एक से बढ़कर एक रंगारंग प्रस्तुतियां दी गईं। जिनमें लहरा दो, ए मेरे वतन के लोगों,यह देश है मेरा प्रस्तुतियों ने छात्र-छात्राओं सहित अथितियों में देशभक्ति का जज्बा भर दिया। छात्रा श्रेया पाटनकर, अनुश्री सुगंधी, मारिया कपूर,कल्याणी खेरवा ने अपने देशभक्ति पूर्ण विचारों से माहोल में जोश भर दिया। तिरंगा झण्डा थीम पर तरह-तरह की प्रस्तुतियों में पूरे प्रांगण को तालियों से सराबोर कर दिया।इस अवसर पर शिक्षण विकास समिति के उपाध्यक्ष संजय जैन, सचिव सुरेशचन्द्र अग्रवाल,पूर्व उपाध्यक्ष डॉ. राधामोहन अग्रवाल,डॉ. पराग नाईक,राजेश अग्रवाल,नरेन्द्र शर्मा,दिनेश अग्रवाल,यश अग्रवाल,अनिल अग्रवाल, उप-प्राचार्य राजेश जोशी सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका शक्ति राजवैद्य और आभास कौशिक ने किया अंत में आभार साधना स्कूल प्राचार्य ज्ञानेश चौबे ने व्यक्त किया गया। तस्वीरों में देखें स्कूल का कार्यक्रम…