स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के आशीर्वाद कॉलोनी में स्थित श्री खाटू श्याम मंदिर को आकर्षक रूप में सजाया गया और श्याम बाबा का फूलों से आकर्षक श्रृंगार कर तिरंगा ध्वज अर्पित किया। इसके साथ ही देश में सुख शांति और समृद्धि की कामना की। पूरे मंदिर परिसर और मंदिर के अंदर जगह-जगह तिरंगे गुब्बारों, तिरंगा मालाओं के साथ तिरंगा लगाकर आकर्षक साज सज्जा की गई। वही मन्दिर में स्थापित श्री सालासर बालाजी व श्री राम दरबार और पशुपति नाथ महादेव के दरबार को तिरंगी मालाओं की लकड़ियों से सजा कर उनका भी आकर्षक श्रृंगार किया गया। स्वतंत्रता दिवस पर सुबह से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। इसके साथ ही चल रहे सावन के पवित्र माह के अवसर कांवड़ यात्रियों की ओर से नर्मदा का जल भरकर भगवान पशुपति का जलाभिषेक किया गया। श्याम बाबा की संगीतम महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया।