हरदा के शिक्षण संस्थान हरदा स्कूल ऑफ एजुकेशन में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्था के संचालक डॉ. गिरीश सिंहल, डॉ. अभिलाषा सिंहल और उपप्राचार्य सूत्री वंदना त्रिवेदी ने झंडा वंदन किया गया। उसके उपरांत विद्यालय के चारों हाउस ने परेड का प्रदर्शन किया गया। देशभक्ति कार्यक्रम की श्रृंखला में स्कूल के विद्यार्थियों ने एक से बढ़कर एक मनमोहक प्रस्तुतियां दी गई। इस अवसर पर बारहवीं क्लास की छात्राएं खुशबु गुर्जर व गायत्री ने देश मेरे ओ देश मेरे…. गीत पर जबरदस्त प्रस्तुती दी। साथ ही छात्र इन्द्रजीत ने मेरे देश की कहानी पर अपने से सबका मन जीत लिया। इसके साथ ही कक्षा छटवीं, सातवीं व आठवीं की छात्राओं द्वारा देश भक्ति नृत्य नाटिका ये देश है वीर जवानों का पर अपनी प्रस्तुति दी। वहीं लक्ष्य न ओझल होने पाये समूह गान ने सभी की सराहना प्राप्त की। वहीं कक्षा तीसरी एवं चौथी के नन्हें-मुन्नों ने भारत माता का एक सवाल नृत्य नाटिका में किसान, जवान, शिक्षक और विद्यार्थी का क्या योगदान है। इस अवसर पर संस्था के संचालक गिरीश सिंहल ने देशभक्ति में हमारे कर्तव्यों क्या योगदान है पर उद्गार व्यक्त किए। इसके पश्चात कार्यक्रम का समापन किया गया।कार्यक्रम में स्कूल स्टाफ एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। तस्वीरों में देखें कार्यक्रम…