रतलाम के सैलाना थाना टीआई अयूब खान को राष्ट्रपति वीरता पुरस्कार देने की घोषणा हुई है। उन्हें यह पुरस्कार गुंडे दिलीप देवल के एनकाउंटर को लेकर दिया जा रहा है। पुरस्कार 26 जनवरी 2025 को मिलेगा। 15 साल से पुलिस सेवा में शामिल मूलत: खंडवा निवासी अयूब खान ने रतलाम शहर के माणक चौक थाने में सब इंस्पेक्टर (टीआई) रहने के दौरान गुंडे दिलीप देवल का एनकाउंटर किया था। खान ने पुलिस टीम का नेतृत्व किया था। देवल पकड़ने आई पुलिस को देखकर भाग रहा था। यह हुआ था घटनाक्रम करीब 4 साल पूर्व के राजीव नगर में तीन मंजिला मकान के दूसरे हिस्से में रहने वाले 50 वर्षीय गोविंद सोलंकी, पत्नी 45 वर्षीय शारदा और 21 वर्षीय बेटी दिव्या की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। दूसरे दिन सुबह उनकी किरायेदार घर पहुंची, तब घटना का खुलासा हुआ था। पता चला कि आरोपित दिलीप देवल ने अन्य साथियों अनुराग उर्फ बॉबी पुत्र प्रवीण सिंह, निवासी विनोबा नगर, गोलू उर्फ गौरव पुत्र राजेश बिलवाल निवासी रेलवे कॉलोनी रोड नंबर 7 रतलाम व लाला पुत्र मनु भाभोर निवासी ग्राम अबलोड लिम्बू फलिया थाना जेसवाड़ा जिला दाहोद के साथ साजिश रचकर तीनों हत्या की थी। गुजरात के दाहोद जिले के गांव खरेड़ी डूंगरी के रहने वाले दिलीप ने अपने तीन साथियों के साथ मिलकर लूट के लिए इस वारदात को अंजाम दिया था। घटना के करीब एक सप्ताह बाद पुलिस को जानकारी लगी कि फोरलेन से लगे खाचरौद मार्ग के पास से आरोपी दिलीप कहीं जा रहा है। एसपी गौरव तिवारी के निर्देशन में पुलिस दल ने घेराबंदी की तो दिलीप ने पुलिस बल पर फायर कर दिए। पुलिस ने जवाब में फायर किए। इससे दिलीप को गोली लगी और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई। दो सब इंस्पेक्टर अयूब खान और अनुराग यादव समेत तीन अन्य पुलिसकर्मी घायल हुए थे।