सिका स्कूल और कॉलेज में मना स्वतंत्रता दिवस:दिखा संस्कृति, देशभक्ति व एकता का संगम, स्टूडेंट्स ने दी शानदार परफॉर्मेंस

Uncategorized

सिका सीनियर सेकेंडरी स्कूल क्रमांक 3, निपानिया और सिका कॉलेज में 15 अगस्त को 78वां स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिका शैक्षणिक समिति के अध्यक्ष पी.बाबूजी के आगमन पर स्कूल के स्टूडेंट्स ने एस्कॉर्ट कर अतिथि सत्कार किया। मुख्य अतिथि ने ध्वजारोहण किया और स्कूल परिसर जन-गण-मन राष्ट्रगान की ध्वनि से गूंज उठा। ध्वजारोहण के बाद शुभांगी झा ने मुख्य अतिथि का जीवन परिचय दिया और उनके शैक्षणिक जगत के अभूतपूर्व योगदान व उपलब्धियों से स्टूडेंट्स को अवगत कराया। सिका स्कूल की प्रिंसिपल रोनिका वालेचा व सिका कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. गुंजन शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि को पुष्प गुच्छ भेंट कर व स्मृति चिन्ह प्रदान कर अभिनंदन किया। इस अवसर पर सभी वरिष्ठ सदस्यों व शिक्षक वृंद की उपस्थिति में स्कूली बच्चों व कॉलेज के स्टूडेंट्स ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक व देशभक्ति से ओतप्रोत कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। स्टूडेंट्स ने दी शानदार प्रस्तुतियां प्राथमिक वर्ग की स्टूडेंट दृष्टि केवट ने हिंदी में एक प्रभावशाली भाषण देकर आजादी का महत्व बताया, जबकि पूर्व प्राथमिक वर्ग के छोटे-छोटे बच्चों द्वारा अत्यंत मनमोहक नृत्य-नाटिका प्रस्तुत की गई। उनकी मासूमियत और प्रदर्शन में छिपी गहरी देशभक्ति ने सभी का मन मोह लिया। माध्यमिक स्तर के स्टूडेंट्स ने शानदार जीवंत नृत्य की प्रस्तुति में लय व ताल पर थिरकते कदमों में जोश और देशभक्ति स्पष्ट झलक रही थी। माध्यमिक वर्ग के स्टूडेंट केशव राज ने संस्कृत में धारा प्रवाह भाषण देकर देश प्रेम व भाषा प्रेम की अनूठी मिसाल पेश की। इस पुनीत अवसर पर “ओलंपिक में भारत की गौरव गाथा” शीर्षक से एक विशेष कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया, जिसमें भारतीय खिलाड़ियों की खेल उपलब्धियों को दिखाया गया। सिका कॉलेज के स्टूडेंट प्रथम शर्मा ने आजादी की गौरव गाथा पर मधुर गीत गाकर देश प्रेम की लहर जगा दी। स्टूडेंट्स को किया सम्मानित कॉलेज के प्रतिभावान स्टूडेंट्स को उनकी उत्कृष्ट शैक्षणिक उपलब्धियों हेतु एवं स्कूल की आर्ट एंड क्राफ्ट शिक्षिका मनीषा मलानी को पांच सेमी कांच पर सर्वाधिक उत्कीर्ण कला में प्रथम विश्व रिकॉर्ड दर्ज कराने पर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कार्यक्रम की सराहना कर, आजादी की प्रासंगिकता समझाते हुए बच्चों को राष्ट्र निर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया। सिका कॉलेज की ओर से आभार माना। सभी ने मिलकर “सारे जहां से अच्छा” गीत गाकर सच्चे हिंदुस्तानी होने का परिचय दिया। कार्यक्रम का समापन इंटर-हाउस देशभक्ति समूह गान प्रतियोगिता के साथ हुआ, जिसमें नीलगिरि, अरावली, विंध्याचल व हिमालय सदन ने विशेष थीम पर शानदार प्रस्तुति देकर सभी को भावविभोर कर दिया। इस कार्यक्रम की सबसे उल्लेखनीय बात यह रही कि इसमें कॉलेज व स्कूल के सभी वर्गों के स्टूडेंट्स ने सहभागिता कर समरसता व एकता का संदेश दिया।