श्योपुर में हर्षोल्लास के साथ मनाया स्वतंत्रता दिवस:वीर सावरकर स्टेडियम में हुआ मुख्य कार्यक्रम; कलेक्टर-एसपी ने ली परेड की सलामी

Uncategorized

श्योपुर जिले में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व हर्षोल्लास धूमधाम से मनाया गया। मुख्य कार्यक्रम श्योपुर के वीर सावरकर स्टेडियम में हुआ, जहां कलेक्टर लोकेश कुमार जांगिड़ ने झंडा वंदन किया और एसपी धीरेंद्र कुमार जैन के साथ परेड की सलामी ली। इस दौरान स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओत प्रोत रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। वीर सावरकर स्टेडियम में आयोजित मुख्य कार्यक्रम सुबह 9 बजे झंडा वंदन के साथ शुरू हुआ। इसके बाद कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। पुलिस, एसएएफ और होमगार्ड सहित एनसीसी, स्काउट-गाइड के स्टूडेंट्स ने परेड निकाली। इस दौरान कई शासकीय और अशासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं की प्रस्तुति दी। इसके अलावा वीरपुर, विजयपुर, कराहल और बड़ौदा सहित शहर और नगरों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। तिरंगा अभियान के तहत हर घर पर तिरंगा फहराया गया।