वैष्णवी एमिनेंट स्कूल में ध्वजारोहण कर मनाया आजादी का पर्व:देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

Uncategorized

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शहर की वैष्णवी एमिनेंट स्कूल में देश भक्ति के पर्व को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल में ध्वजारोहण के साथ राष्ट्रगान और सांस्कृतिक व रंगारंग कार्यक्रम की विशेष प्रस्तुति दी गई। वैष्णवी एमिनेंट स्कूल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा के द्वारा न सिर्फ स्वतंत्रता के वृहद अर्थ तथा मूल्यों को बताया गया बल्कि साथ में आज के दौर में स्वतंत्रता को किस प्रकार कायम रखना होगा, इस पर भी प्रकाश डाला गया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं ने अपनी-अपनी प्रस्तुति दी। जिसमें नृत्य गायन से बच्चों ने उपस्थित छात्र-छात्राओं और शिक्षकों का मन मोह लिया। इस विशेष दिन पर स्कूल के डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने देश हित हेतु बनाए कानून स्वच्छता और यातायात के नियमों का पालन कर के स्वतंत्र भारत के लिए अपना योगदान देने के लिए प्रेरित किया। साथ ही सभी छात्र-छात्राओं और शिक्षकों तथा उनके परिजनों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की।