सिंगरौली जिला मुख्यालय वैढन में गुरुकुल कोचिंग सेंटर में गुरुवार शाम 7 बजे स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सिंगरौली विधायक रामनिवास शाह ने उपस्थित सभी छात्रों को शिक्षा के प्रति रुचि रखना और शिक्षा के महत्व के बारे में बताया। उन्होंने गुरुकुल कोचिंग सेंटर के छात्र रोहित दुबे को सिंगरौली जिले में 12वीं में सबसे ज्यादा अंक प्राप्त करने पर बधाई दी। साथ में मेधावी छात्रों को मेडल और टी शर्ट प्रदान कर सम्मानित किया गया। समाजसेवी अरविंद दुबे ने स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए गाना के माध्यम से सभी अतिथियों का दिल जीत लिया। कोचिंग के डायरेक्टर सुनील दुबे ने बताया कि आज कोचिंग का तीन साल पूरा हुआ है अभी तक यहां से हजारों छात्रों को शिक्षा के जगत में सफलता हासिल करने में सहयोग किया गया है। कार्यक्रम में मनोरमा शहवाल (सीए) सीताराम शाहवाल वरिष्ठ अधिवक्ता, अरविंद दुबे समाजसेवी, आशीष शाहवल, संतोष शाह पार्षद, संनीसरण समाजसेवी, अमरेश चंद्र दुबे, आशीष शाह, रमेश दुबे पटवारी, प्रदीप दुबे, उत्कर्ष दुबे के साथ शिक्षक और सैकड़ों छात्र उपस्थित रहे। मंच का संचालन विनय शाह और दीपक पांडेय ने किया।