रेड रोज़ स्कूल सिंधी कॉलोनी भोपाल में स्टाफ और विद्यार्थियों ने 78वां स्वतंत्रता दिवस मनाया। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल प्रिंसिपल फरहत हाशमी द्वारा ध्वजारोहण के साथ किया गया। इसके बाद छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण महिला भारतीय पहलवान विनेश फोगाट के प्रयासों की स्मृति में नृत्य प्रदर्शन था। कार्यक्रम के अंत में कक्षा 1 के विद्यार्थियों ने अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। प्रतिभागी थे अमायरा, कृतिका, पुरुवंशी, तशिफा, तिष्य, इनाया, आरिज, खिजर, समद, दर्शील, ताबिश। इस अवसर पर नृत्य प्रस्तुति दर्शिका, जोया, जाहन्वी, अफिरा, अलसफा,अंशिका, ताहिरा, आयशा, मानवी, निधि, बी रूपाली,अक्षति, कहकशा ने दी। कार्यक्रम में कक्षा 6वीं और 7वीं के छात्रों द्वारा देशभक्ति गीत की प्रस्तुति दी गई, जिसमें अदनान हुज़ेफ़ा, नैतिक पारी, ज़ैद नैंसी, सुभाना, रफी, आयशा हर्षिल शामिल रहे। इसके बाद कक्षा 4 के छात्रों द्वारा देशभक्ति नृत्य और लघु नाटिका प्रस्तुत की गई, जो शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरु को श्रद्धांजलि थी। जिसमें कक्षा 4 के फुजैल हुसैन, अफराज़, वीर हार्दिक, जयदीप, अंश ने पार्टिसिपेट किया। अंत में प्राचार्य के संबोधन के माध्यम से सभा को हमारे स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान और स्वतंत्रता के साथ आने वाली जिम्मेदारियों की भी याद दिलाई गई। स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ!