मानसरोवर ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटयूशन के सभी कैंपस में देश का 78वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण देशभक्ति की भावना से ओत प्रोत नज़र आए। सीहोर कैम्पस में प्रो. चांसलर डॉ. अरूण कुमार पांडेय ने झण्डा फहराया, वहीं आयुर्वेद संचालक डॉ. बाबुल ताम्रकार, डॉ. पवन कुमार सहित अन्य प्राचार्य, एचओडी और शिक्षक शिक्षिकाओं ने तिरंगे को सलामी दी। इस मौके पर छात्रों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई। मानसरोवर हिनोतिया आलम कैम्पस में मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के कुलगुरू डॉ. ए.एस. यादव द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। इस मौके पर मानसरोवर डेंटल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. गुरुदत्त नायक, मानसरोवर आयुर्वेदिक कॉलेज के प्राचार्य डॉ. अनुराग सिंह राजपूत, श्री साईं इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेद के प्राचार्य डॉ. भरत चौरागड़े, नर्सिंग प्राचार्य डॉ. रत्न छाया सिंह, फार्मेसी डीन डॉ. विशाल गुप्ता, पैरामेडिकल डीन डॉ. जगप्रीत सिंह, एग्रीकल्चर डीन डॉ. देवेश पाण्डेय सहित मौजूद रहे। मानसरोवर पब्लिक स्कूल में मानसरोवर ग्लोबल विश्वविद्यालय के प्रो. वाइस चांसलर कर्नल एच. आर. रुहिल द्वारा ध्वाजारोहण किया गया। मानसरोवर पब्लिक स्कूल के प्राचार्य सोजन जोसेफ सहित डॉ. अनामिका श्रीवास्तव, डॉ. ताई चौरसिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाएं और विद्यार्थीगण मौजूद रहे। कार्यक्रम के दौरान मानसरोवर पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों की रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी का मन मोह लिया। इस दौरान राष्ट्रगान सहित मानसरोवर एंथम ने विद्यार्थियों को जोश से भर दिया।