बालाघाट के महारानी लक्ष्मीबाई कन्या स्कूल में गुरुवार को स्वतंत्रता दिवस का पर्व, पूरे उत्साह, उमंग और जोश के साथ मनाया गया। इस दौरान शाला की एनसीसी सेकेंड ऑफिसर कंचन महाजन के नेतृत्व में एनसीसी कैडेट्स प्राचार्य को ध्वजारोहण के लिए लेकर पहुंचे। जहां प्राचार्य डॉ. मनोज जैन ने पूजन कर ध्वजारोहण किया और झंडे को सलामी दी। इसके बाद राष्ट्रीय गान किया गया। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने स्वतंत्रता दिवस पर भाषण और गीत-गायन के माध्यम से अपने विचार रखे। कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. मनोज जैन ने कहा कि देश स्वतंत्रता का दिन, हमें उन शहीदों का याद करने का अवसर देता है। जिनके बलिदानों से हमें यह स्वतंत्रता मिली है। इस स्वतंत्रता के लिए हमारे वीराें ने संघर्ष किया और अपने प्राणों की आहूति दी। उन्होंने कहा कि आज का दिन शहीदों के प्रति सम्मान और आस्था व्यक्त करने का दिन है। हम नतमस्तक और ऋणी है, उन शहीदों के लिए, जिन्होंने आजादी के अपना सर्वस्व त्याग दिया।