भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिशन (बीडीसीए) ने नवाबकालीन पुराना लोगो हटाकर नया लोगो बनाया है। जब से बीडीसीए का गठन हुआ था, पुराना लोगो ही चला आ रहा था। इसमें क्रिकेट के हरे मैदान पर स्टंप्स के अलावा बैट और बॉल दिखाई देते थे। आजू-बाजू दो मछलियां बनी थी। बीच में बीडीसीए लिखा था। अब जो नया लोगो बनाया है उसमें बैट, बॉल, स्टंप्स, हैलमेट, के अलावा बड़ा तालाब, राजा भोज की प्रतिमा और उगता सूरज भी लगाया गया है। भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसोसिएशन नीचे लिखा हुआ है। बीडीसीए का गठन 1980 के दशक में हुआ था। उसके पहले प्रेसिडेंट नबाव पटौदी थे। चुनाव 25 को: बीडीसीए के चुनाव 25 अगस्त को होने जा रहे है। बदलाव की संभावना कम है। स्वाभाविक है कि अध्यक्ष ध्रुवनारायण सिंह और सचिव रजत मोहन वर्मा ही होंगे। हमने लोगो ही नहीं बदला, क्रिकेट भी बदल दी है बीडीसीए के प्रेसिडेंट ध्रुवनारायण सिंह कहते हैं कि पुराने लोगों से न तो क्रिकेट और न ही भोपालियत झलकती थी। इसलिए बदलाव कर दिया है। अब लोगो देखकर लगता तो है कि यह भोपाल डिवीजन क्रिकेट एसो. का लोगो है। लोगो ही नहीं पूरी क्रिकेट में भी बदलाव आया है। पिछले सेशन में भोपाल ने एमपीसीए के 5 खिताब जीते हैं। हमारे सभी एज के कोर ग्रुप के प्लेयर्स के बारिश के दिनों में फिटनेस कैंप लगे हैं।