बैतूल में मंत्री शिवाजी पटेल ने किया ध्वजारोहण:मुख्य समारोह में ली परेड की सलामी, सांस्कृतिक कार्यक्रमों का हुआ आयोजन

Uncategorized

देश के 78वें स्वतंत्रता दिवस समारोह के मौके पर आज बैतूल में राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने तिरंगा फहराया। उन्होंने पुलिस परेड ग्राउंड पर आयोजित मुख्य समारोह में परेड की सलामी लेकर मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस मौके प कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी एवं पुलिस अधीक्षक निश्चल एन झरिया मौजूद रहे। शौर्य एवं सलामी के इस राष्ट्रीय समारोह में मंत्री पटेल ने पुलिस, होमगार्ड, जेल, एनसीसी और अन्य कॉलेज, स्कूल के छात्र-छात्राओं की परेड की सलामी ली। यहां पुलिस बैंड द्वारा राष्ट्र गान की धुन बजाई गई और समारोह स्थल पर गुब्बारे उड़ाए गए। इस दौरान स्कूली छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। समारोह स्थल पर विधायक, पार्षद, गणमान्य नागरिक, सैनिक व असैनिक अधिकारी, स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, लोकतंत्र सेनानी उपस्थित रहे। इस मौके पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में बड़ी तादाद में दर्शक मौजूद रहे। हल्की बूंदाबांदी के बीच मुख्य समारोह जारी है। देखें तस्वीरें…