पुलिस ने विजय मंदिर पर तिरंगा फहराने से रोका:हिंदू जागरण के सदस्य करने पहुंचे थे ध्वजारोहण; थाना प्रभारी बोले- प्रतिबंधित क्षेत्र है

Uncategorized

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हिंदू जागरण मंच और अन्य हिंदूवादी संगठन विजय मंदिर पर तिरंगा फहराने पहुंचे। वहां तैनात पुलिस ने उन्हें तिरंगा नहीं फहराने दिया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर जहां प्रधानमंत्री सहित सभी ने हर घर तिरंगा फहराया जाने का आह्वान किया था। उसी के तहत हिंदू जागरण मंच के सदस्य ध्रुव चतुर्वेदी, शुभम वर्मा अपने साथियों के साथ विजय मंदिर पहुंचे। जहां उन्होंने तिरंगा फहराया जाने का प्रयास किया। वहां थाना प्रभारी मनोज दुबे पुलिस बल के साथ मौजूद थे। थाना प्रभारी मनोज दुबे ने प्रतिबंधित क्षेत्र होने का हवाला देकर तिरंगा विजय मंदिर परिसर में फहराया जाने से रोका। हिंदू जागरण मंच के सदस्य विजय मंदिर पर झंडा नहीं फहराया पाए। शुभम वर्मा ने कहा कि एक और जहां सभी जगह हर घर तिरंगे का आह्वान किया जा रहा है तब ऐसे स्थान पर जो देश का ही हिस्सा है , यहा तिरंगा क्यों नहीं फहराने दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से देश की आजादी आसानी से नहीं मिली। उसके लिए क्रांति करनी पड़ी है। विजय माता के मंदिर को आजाद करने के लिए भी क्रांति की जरूरत पड़ी क्रांति की जाएगी। इस पूरे मामले को लेकर पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया ।