पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-2,शिवाजी नगर भोपाल में धूमधाम से 78वाँ स्वतंत्रता दिवस समारोह मनाया गया। इस दौरान विद्यालय में विविध प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही छात्र-छात्राओं ने इस अवसर पर पौधा रोपण भी किया। प्राचार्य पवन कुमार बेदुये ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण किया। इस मौके पर दसवीं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर वेदश्री सुबोध कुमार राउत और बेहतर उपलब्धि पर गणित शिक्षक आई एन पटले को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। विद्यालय के स्काउट -गाइड के छात्र-छात्राओं ने कलर पार्टी के साथ स्वागत किया । मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि का हरित स्वागत विद्यालय की उप प्राचार्या अंजना धनराजू ने पौधा भेंट कर किया। स्काउट-गाइड,कब-बुल्बुल्स के निनाद से विद्यालय प्रांगण गूँज उठा। जिसके बाद कार्यक्रम का मंच संचालन कर रहे आभा तिवारी,अनामिका शर्मा के नेतृत्व में 12वीं की छात्रा कु. प्रियांशु यादव और मास्टर रिषभ ने बेहतरीन मंच संचालन करते हुए कार्यक्रम की भव्यता को और बढ़ा दिया| कार्यक्रम में अंग्रेज़ी भाषण, हिन्दी काव्यपाठ, समूह नृत्य, समूह गीत, राखी गीत प्राथमिक और माध्यमिक विभाग के छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुति की गई| सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में विद्यालय की संगीत शिक्षिका डॉ. दिव्यता गर्ग ने भारत की राष्ट्रीय गीत ‘वंदे मातरम’ की प्रस्तुति देकर दर्शकों को देशभक्ति में भाव-विभोर कर दिया| इसके बाद मुख्य अतिथि प्राचार्य महोदय ने अपने संबोधन में आज़ादी के गुमनाम नायकों के प्रति काव्यमयी श्रद्धांजलि अर्पित की।हमारे बलिदानी क्रांतिकारी महिलाओं में से वीरांगना झलकारी बाई,रानी चेनम्मा ,दुर्गावती बोहरा,कनकलता बरुआ,मातंगिनी हजारा, बीनादास जैसे गुमनाम वीरांगनाओं के गौरवपूर्ण एवं अविस्मरणीय योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। प्राचार्य ने छात्रों के बेहतर भविष्य की कामना करते हुए उन्हें एक प्रतिज्ञा और संकल्प के साथ अपने पढ़ाई को जारी रखने के लिए कहा |उन्होंने अपने उद्बोधन में कहा कि इस साल 15 अगस्त की थीम(ध्येय वाक्य) है- विकसित भारत अर्थात साल 2047 तक भारत को विकसित देश बनाने के सपने को साकार करना है। एक ऐसा देश बनाना जो सही मायने में हर तरह से आज़ाद हो सके।विद्यालय के छात्र आगे बढ़कर एक ऐसा इन्सान बन सकें जो भविष्य में अपने देश के लिए कुछ बेहतर करें।अपने लक्ष्य को पूरा करने के लिए शांतचित्त और पूरी शिद्दत से प्रयास करना चाहि प्राचार्य महोदय ने विद्यालय की प्रतिभावन छात्रा वेदश्री सुबोध कुमार राउत को दसवीं कक्षा में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु और बेहतर उपलब्धि प्रदर्शन हेतु गणित शिक्षक आई एन पटले को प्रमाण पत्र प्रदान किया। भारत स्काउट-गाइड राज्य पुरस्कार परीक्षण शिविर 2023-24 में सफल 15 प्रतिभागियों, राष्ट्रीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में चयनित छात्रों और स्माइल फाउंडेशन में सराहनीय कार्य करने वाले प्रतिभागियों और स्वयंसेवकों को प्रमाण-पत्र, बैजेस और मेडल्स से सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि के रूप में सुषमा बेदुये तथा केंद्रीय विद्यालय संगठन से सेवानिवृत्त सहायक आयुक्त एस एन शर्मा की गरिमामयी उपस्थिति रही। उप प्राचार्या अंजना धनराजू ने कार्यक्रम में शामिल सभी शिक्षकों, छात्र-छात्राओं और समारोह में उपस्थित अभिभावकों का धन्यवाद किया। इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षकों की सक्रिय भूमिका रही। कार्यक्रम के अंत में मिष्ठान्न वितरण के पश्चात् उपस्थित छात्र-छात्राओं,अभिभावकों और विद्यालय स्टाफ ने मिलकर पौधा रोपण किया|