दमोह में सुबह से लगातार बारिश हो रही और इसी बीच स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य कार्यक्रम स्थल पर अतिथि के रूप में पहुंचे। मध्य प्रदेश के वन मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री रामनिवास रावत ने बारिश के दौरान छाता लगा कर परेड का निरीक्षण किया। इसके पहले उन्होंने ध्वजारोहण किया और उसके बाद जीप में सवार होकर सभी प्लाटून के परेड कमांडर से सलामी ली। स्वतंत्रता दिवस मुख्य समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे छात्र, पुलिस के जवान और एनसीसी कैडेट भी बारिश में भीगते रहे। हालांकि राष्ट्रीय पर्व को लेकर बच्चों में काफी उत्साह है इसलिए किसी ने बारिश में भीगने की शिकायत नहीं की। हालांकि अतिथि और गणमान्य जनों के लिए वाटर प्रूफ पंडाल बनाया गया है।