स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर टी. चोइथराम फाउंडेशन द्वारा संचालित तीरथबाई कलाचंद स्कूल में सत्र 2024-25 के लिए छात्र परिषद ‘स्टार’ का शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में स्कूल की पूर्व छात्रा मीनल ढोके जोशी (बैच 2012) और तनवीर सिंह भाटिया (बैच 2014) शामिल हुए। समारोह की शुरुआत वरिष्ठ मोंटेसरी शिक्षिका सीमा जोशी द्वारा राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई, जिसके बाद राष्ट्रगान हुआ। इस महत्वपूर्ण दिन को मनाने के लिए देशभक्ति से ओत-प्रोत गीत और नृत्य से युक्त एक संक्षिप्त सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर नव-निर्वाचित असेंबली मॉनिटर्स, हाउस प्रीफेक्ट्स, अनुशासन प्रीफेक्ट्स और स्टार टीम के सदस्यों को पूर्व छात्रों द्वारा बैज और सैश प्रदान किए गए। इसके बाद, स्कूल की प्रधानाचार्य अश्विनी साजापुरकर द्वारा नव-निर्वाचित छात्र परिषद को शपथ दिलाई गई। नव-नियुक्त हेड गर्ल पलक विरही और हेड बॉय वरुण कालखोर ने उन पर विश्वास जताने के लिए आभार व्यक्त किया और स्कूल के दृष्टिकोण और मिशन को ध्यान में रखते हुए दी गई जिम्मेदारियों को निभाने का वादा किया। पूर्व छात्रा मीनल और तनवीर सिंह ने अपने संबोधन में स्कूल के दिनों से प्रेरक कहानियां साझा की और बताया कि स्कूल से मिली शिक्षा और मूल्य कैसे उनके करियर और चरित्र निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्हें प्रधानाचार्य द्वारा स्मृति चिह्न और स्कूल पत्रिका की प्रतियां भेंट की गई। समारोह का समापन धन्यवाद ज्ञापन और स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में सभी को मिठाई वितरण के साथ हुआ।