ज्ञान सागर एकेडमी, देवास रोड, उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। सर्वप्रथम संस्था की प्राचार्या गीता गर्ग एवं विद्यालय के नव निर्वाचित हेड बॉय निकुंज ठाकुर एवं हेड गर्ल कृतिका ठाकरे द्वारा ध्वजारोहण किया गया। तत्पश्चात विद्यालय के बैंड द्वारा देशभक्ति गीतों पर मनमोहक प्रस्तुति दी गई। विद्यालय बैंड के साथ विद्यालय की नवनिर्वाचित कार्यकारिणी द्वारा मार्च पास्ट किया गया। इस अवसर पर जिला पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त विद्यार्थी भविष्य तेंबुरने को पुरस्कृत किया गया। प्री प्राइमरी के बच्चों द्वारा अपनी रंगारंग प्रस्तुति के माध्यम से अनेकता में एकता का संदेश दिया गया। प्राइमरी के छात्र-छात्राओं ने भारत के राष्ट्र गौरव ओलंपिक में पदक विजेता खिलाड़ियों से परिचय कराया। विद्यालय के योग प्रशिक्षक के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने योगाभ्यास का उत्कर्ष उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं एवं समस्त स्टाफ के साथ उपप्राचार्या पदमा खरडेकर, सीनियर सेकेंडरी कोऑर्डिनेटर अलमास लोदी, प्राइमरी कोऑर्डिनेटर रंजना तोमर, प्री प्राइमरी कोऑर्डिनेटर सविता पटेल एवं प्रशासनिक अधिकारी राजेंद्र सिंह हाडा विशेष रूप से उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन अनस शेख एवं युवराज सिंह ने किया।आभार हेड गर्ल ने माना।