गोगा नवमी को लेकर तैयारियां तेज:वाल्मीकि समाज ने निकाली गोगा महाराज के छड़ी निशान की भव्य शोभायात्रा, नागरिकों ने किया स्वागत

Uncategorized

मनावर में नगर में वाल्मीकि समाज के युवाओं ने आगामी दिनों में आने वाले गोगा नवमी मनाने की तैयारियां चल रही है। नगर के प्रमुख से बुधवार की रात्रि को गोगा महाराज की भव्य छड़ी निशान की शोभा यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों से डोल बाजे के उत्साह के साथ निकाली गई। शोभायात्रा में वाल्मीकि समाज के पुरुष गोगा महाराज के जयकारे व गीत गाते चल रहे थे। बुधवार की देर रात्रि को शोभायात्रा हरिजन मोहल्ला गोगा मेड़ी से पूजा अर्चना के बाद निशान को लेकर डोल के साथ निकले। समाज के युवाओं ने अपनी कमर पर एक क्विंटल से भी ज्यादा भारी व करीबन 25 फिट लंबी छड़ी ध्वज निशान बांध कर डोल की आवाज पर थीरकते नजर आए। समाजजन गोगा नवमी के अवसर पर लोक देवता गोगा महाराज की पूजा अर्चना कर सुख समृद्धि की कामना करेंगे। लोक मान्यताओं के अनुसार गोगा देव को सांपों के देवता के रूप में भी पूजा जाता है। इन्हें गुग्गा वीर, राजा मंडलीक व जाहर पीर के नाम से भी जाना जाता है। बुधवार देर रात्रि को शोभायात्रा गोगामेड़ी पहुंची, जहां उन्हें सलामी भी दी गई। नागरिकों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया।