खंडवा में दो पक्ष में खूनी संघर्ष, 10 घायल:आरोप- मुस्लिम युवकों ने बच्ची को छेड़ा, घरों में घुसकर लाठी, तलवार से पीटा

Uncategorized

खंडवा के ग्राम टिटगांव में स्वतंत्रता दिवस की सुबह विवाद हो गया।‌ यह विवाद खूनी संघर्ष में बदल गया। हिंदू-मुस्लिम दोनों पक्ष के 10 लोग घायल हुए हैं। दो युवकों की हालत गंभीर है। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।‌ हिंदू पक्ष का कहना है कि मुस्लिम युवकों ने एक बच्ची से छेड़छाड़ की। उसके परिवार वालों ने विरोध किया तो मुस्लिमों ने घरों में घुसकर लोगों को पीटा हैं। उनके हाथों में लाठी और तलवारें थी। महिलाएं भी घायल हुई हैं। जिला अस्पताल पहुंचने वाले घायलों में हिंदू पक्ष से बसुबाई पति बाबूसिंह (32) राजपूत, मीराबाई पति कमलसिंह राजपूत (54), कमलसिंह पिता मयाराम (56), मिश्रीलाल पिता कोमलसिंह राजपूत (45) तथा अनिल पिता लीलाधर सेन (25) शामिल हैं। वहीं मुस्लिम पक्ष से कलीम पिता नकीम (24), अशफाक पिता अय्यूब (20), बाका उर्फ साजिद पिता आशिफ, नदीम पिता आजम (25), आजम पिता अनवर (42) है। इधर, ऐहतियात के तौर पर गांव में पुलिस फोर्स तैनात किया गया है। नाबालिग बच्ची को उसके परिवार वाले व ग्रामीण थाना मोघट रोड़ पर पहुंचे हैं। घायलों में अनिल सेन और कलीम के सिर में गंभीर चोंट है। आटा चक्की चलाने वाले घायल कमलसिंह का कहना है कि हम लोगों को घर में घुसकर पीटा हैं। मारने वालों में गांव के रेहान, गोलू, आजम, मंजूर, गुड्डू थे। जिनका विवाद निहाल समाज के लोगों से बच्ची से छेड़छाड़ को लेकर हुआ था।