क्राइस्ट स्कूल में स्वतंत्रता दिवस समारोह धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर स्कूल परिसर में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में मोहनपुर कुंडलिया सिंचाई परियोजना के प्रोजेक्ट एडमिनिस्ट्रेटर इंजीनियर विकास राजोरिया थे। कार्यक्रम के आरंभ में स्कूल बैंड ने मुख्य अतिथि की अगवानी की। इसके बाद मुख्य अतिथि ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। स्कूल प्राचार्य फादर सेवी ने मुख्य अतिथि को स्वागत संबोधन दिया। कक्षा नर्सरी एवं केजी कक्षा के बच्चों ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वेशभूषा में मार्च पास्ट किया। कक्षा तीन के छात्र-छात्राओं ने देशभक्ति से उत्प्रोत समूह गान प्रस्तुत किया। कक्षा 6,7,8 के छात्र-छात्राओं ने नृत्य नाटिका प्रस्तुत की। अपने संबोधन ने मुख्य अतिथि विकास राजोरिया ने विद्यार्थियों को मोहनपुर कुंडलिया परियोजना के संबंध में विस्तार से समझाया। पार्वती सिंध नदी पर बनने वाली परियोजना पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बच्चों के समक्ष जल प्रबंधन विषय पर अपने विचार रखे। प्राचार्य फादर सेबी ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया।